बिजली बंद

By: Jun 15th, 2018 12:05 am

शिमला – राज्य विद्युत बोर्ड के कुसुम्पटी उपमंडल के तहत विद्युत लाइन अश्वनी खड्ड कुसुम्पटी 11 केवी एचटी लाइन का मरम्मत कार्य शुक्रवार को किया जाएगा। इसकी वजह से इस लाइन के तहत आने वाले कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल कुसुम्पटी सहायक अभियंता ने जानकारी दी है कि 15 जून को सुबह 11 से शाम चार बजे तक विद्युत लाइन अश्वनी खड्ड कुसुम्पटी की 11 केवी एचटी लाइन का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते डैमची, पुजारली, साईबाबा मझार, झड़ेच नाला, पंप चैली मैहली, शकराला जिऊण कालोनी, पासपोर्ट आफिस, लोअर पंथाघाटी, सरताज हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

शिमला – शुक्रवार को शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इनसे जुड़े सब स्टेशनों व लाइनों में मेंटेनेंस का काम किया जाना है, जिसके चलते आपूर्ति को बाधित रखा जाएगा। छोटा शिमला सब-डिवीजन के सहायक अभियंता मोहिंद्र चौहान ने बताया कि 11 केवी एचटी लाइन पर जरूरी मरम्मत कार्य के चलते राजवीर मोटर, उद्योग भवन, बैमलोई, होटल होलिडे होम तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति को बंद रखा जाएगा। यहां पर सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा 11 केवी टुटू-चक्कर-रामनगर लाइन पर भी टुटू से नाभा के बीच मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके चलते घोड़ा चौकी, सरकारी प्रेस, चक्कर, कामना देवी, बैरियर, बालूगंज, मेंटल हास्पिटल, हिमफैड भवन, अपर एवं लोअर टूटीकंडी नजदीक डोगरा लॉज तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। यहां सुबह दस से शाम छह बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App