मकलोडगंज में पकड़ा नशा

By: Jun 23rd, 2018 12:15 am

हरियाणा के युवक-एनआरआई महिला से जब्त हुई खेप

धर्मशाला— मकलोडगंज में शुक्रवार को पुलिस ने एक किराए के कमरे से हरियाणा निवासी युवक तथा एनआरआई महिला से मादक पदार्थ जब्त किए हैं। संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों से मौके पर जब्त किए गए पाउडर तथा तरल पदार्थ विश्व के सबसे महंगे नशों में शामिल हैं। अभी इस नशे की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने जब्त किए गए पदार्थों की पुष्टि के लिए राज्य फोरेंसिक लैब शिमला में सैंपल भेज दिए हैं। इस कमरे से पुलिस को 4.7 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। पुलिस ने कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस मामले में पुलिस ने 26 वर्षीय सरजीत सिंह निवासी हाउस नंबर 142/1 किशोरपुर तहसील व जिला पलवल हरियाणा तथा कनाडा में रहने वाली एनआरआई महिला नवनीत ढिल्लो को हिरासत में लिया है। कुछ दिन पूर्व मकलोडगंज के धर्मकोट क्षेत्र में पेड़ पर एक पोस्टर चिपका हुआ मिला था। इस पोस्टर में पोर्नोग्राफी और कोकीन की कार्यशाला का उल्लेख किया गया था। इसमें पुलिस को विश्व के सबसे महंगे नशे पांच एमईओ डीएमटी के इनपुट भी थे। क्षेत्र में इस तरह के पोस्टर मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई थी। 5 एमईओ डीएमटी सबसे खतरनाक नशों की सूची में शामिल है, जो कि मैक्सिको और अमरिका के कुछ क्षेत्रों में पाए जाने वाले मेंढकों से बनता है। दबिश के दौरान पुलिस ने 4.7 ग्राम चरस, एक किलो 454 ग्राम सफेद/क्रीम रंग का पाउडर तथा आठ शीशे की बोतलें बरामद हुई हैं, जिसमें तरल पदार्थ हैं। साथ ही मौके पर पुलिस टीम को 5 एमईओ डीएमटी नशे से सबंधित विज्ञापन सामग्री भी बरामद हुई है।

…तो होगा पहला ऐसा मामला

संभावना जताई जा रही है कि यह पदार्थ 5 एमईओ डीएमटी नशा ही है। यदि इसकी पुष्टि होती है तो प्रदेश में इस नशे को पकड़ने का यह पहला मामला होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हैनी गांव में किराए के कमरे में रहे हरियाणा निवासी युवक तथा एनआरआई महिला को गिरफ्तार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App