चिंतपूर्णी-दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तैयार

By: Jul 4th, 2018 12:05 am

चिंतपूर्णी —सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित किए हैं। चिंतपूर्णी में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 26 नेशनल हाई-वे मंजूर करवाए हैं, तो रेलवे नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए चिंतपूर्णी व दौलतपुर रेलवे स्टेशन बन कर तैयार हो चुके हैं,सफल ट्रायल भी हो चुका है, शीघ्र ही उद् घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेल लाइन का काम दिवाली से पहले शुरू कर दिया जाएगा। ऊना-बिलासपुर के लिए 3500 करोड़ व ऊना-हमीरपुर के लिए 2800 करोड़ मंजूर करवाए हैं। ऊना के लिए 500 करोड़ की लागत से मिनी पीजीआई सेटेलाइट सेंटर व बिलासपुर के लिए 2000 करोड़ से एम्स अस्पताल मंजूर करवाए हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की गलत नितियों के कारण क्षेत्र पिछड़ा रहा। कांग्रेस सरकार ने विकास करवाने के बजाए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। इस दौरान मीडिया द्वारा धूमल परिवार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने बारे पूछे गए सवाल के जबाव में सांसद ने बताया कि पूर्व वीरभद्र सरकार ने मात्र भ्रम फैलाने के लिए व राजनीतिक लाभ कमाने के लिए मामले दर्ज किए थे। इस पर कांग्रेस सरकार अपने ही कार्यकाल में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। उन्होंने कहा कि  केंद्र सरकार को पत्र लिख कर प्रदेश के आज तक के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति की जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में देशभर के मानचित्र पर उभरने वाले स्टेडियम को भी वीरभद्र सिंह ने आलोचना करते हुए राजनीतिक द्वेष कर चलते मामले बनाए थे। इस अवसर पर पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्य्क्ष भाजपा कार्यकारणी सदस्य संजीव शर्मा, कुंदन गर्ग, संदीप स्वाना केसर, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, मंदिर अधीकारी अवनीश शर्मा, नीतिन खन्ना, राजेश कुमार, कुलदीप कुमार, डीके, सोनू सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App