जांच पूरी होने तक नहीं बेच पाएंगे पेट्रोल

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

धर्मपुर —धर्मपुर स्थित चलाल में पेट्रोल पंप में आए पानी के मामले को लेकर कार्यवाहक एसडीएम धर्मपुर मनफूल सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मंडी लक्ष्मण सिंह, एफएसओ प्रताप सिंह, निरीक्षक पंकज शर्मा व नापतोल निरीक्षक विनोद कुमार ने पेट्रोल पंप पर पहुंच कर जांच की और वहां ग्राहकों के बयान भी दर्ज किए। वहां आए गाड़ी के मालिकों ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप में तेल डलवाया और उनकी गाड़ी खड़ी हो गई, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। ज्ञात रहे कि सोमवार को शाम के समय एचपी पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर जब वाहन मालिकों व चालकों ने अपने वाहनों में पेट्रोल डलवाया, तो उसमें तेल के साथ पानी मिला हुआ आया। उसके बाद पेट्रोल पंप पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा और फिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ है और पेट्रोल पंप के मालिक ने ग्राहकों को उनके पैसे वापस कर दिए। इसी कड़ी में मंगलवार को जांच दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसमें उन्होंने जहां ग्राहकों के बयान दर्ज किए वहीं पेट्रोल पंप मालिक के बयान भी दर्ज किए। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी जिला मंडी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि रिपोर्ट निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग शिमला को भेजी जाएगी।  उन्होंने कहा कि जल्द ही पेट्रोल के सैंपल ले लिए जाएंगे और जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक पेट्रोल की सेल पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि जांच में ऐसा लग रहा है कि वर्षा का पानी टैंक में गया है, यह किसकी गलती से हुआ है, इसकी जांच चली हुई। वहीं कार्यवाहक एसडीएम धर्मपुर मनफूल सिंह ने कहा कि उपायुक्त मंडी के आदेशानुसार इसकी जांच की गई है और रिपोर्ट उपायुक्त मंडी को भेज दी जाएगी। अभी पेट्रोल बेचने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से आए सेल्स आफिसर कार्तिकेय ने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं बता सकते और इसकी जांच के लिए कंपनी की ओर से टीम आएगी। वह जांच करेगी कि क्या कारण रहा है कि पानी टैंक में गया है। वहीं पेट्रोल पंप के मालिक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह कंपनी के कारण हुआ है, क्योंकि कंपनी का यहां कार्य चला हुआ है और कहीं लीकेज रह गई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App