नगर निगम ने काटे वाहनों के चालान

By: Jul 29th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने कारों-मोटरसाइकिलों को थमाए नोटिस

चंडीगढ़— नगर निगम चंडीगढ़ के अतिक्रमण-विरोधी दस्ते द्वारा सेक्टर-34 एवं 17 में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 47 कारें एवं 81 मोटरसाइकिलों को इंपाउंड कर, उनके चालान किए गए। निगम के अभियान में कुल मिलाकर 128 वाहनों के चालान कर उनसे जुर्माना लिया गया। बता दें कि विगत एक माह से भी अधिक समय से चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के लिए कमिश्नर केके यादव ने विशेष कानून बनाकर इसका क्रियान्वयन करवाया था। इससे निगम को 1,27,200 का राजस्व प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि इस विशेष अभियान के माध्यम से शहर के विभिन्न रेस्टोरेंटों व शॉपिंग सेंटरों के इर्द-गिर्द शाम को अपनी मर्जी से वाहनों को खड़ा कर लोग निकल जाते हैं। इससे एक तो ट्रैफ्रिक की समस्या बढ़ जाती है और शहरवासियों को बिना वजह परेशानी से गुजरना पड़ता है। दूसरी बात यह कि फंड क्रंच गुजर रहे एमसी के खाते में भी अतिरिक्त राजस्व आ रहा है। एक बात और भी इस अभियान के साथ जुड़ी है, वह है 25 पेड पार्किंग का ठेका लेने वाली आर्या टोल इन्फ्रा के साथ किए गए करार में भी यह बात शामिल है, क्योंकि वैध पार्किंग में गाडि़यों की कम पार्किंग से कंपनी और एमसी दोनों को घाटा उठाना पड़ता है। इस बात के मद्देनजर इस प्रकार का अभियान चलाना कानूनी रूप से भी जरूरी है। अभी गत गुरुवार को एमसी की हाउस मीटिंग में भी इस अभियान का अधिकांश पार्षदों व मेयर द्वारा भी विरोध किया गया था। मेयर ने यह व्यवस्था देते हुए कहा था कि ऐसे स्थलों पर नो-पार्किंग जोन का बोर्ड भी लगाना जारी होना चाहिए, ताकि वाहन चालकों को इसकी जानकारी हो और वे जुर्माना देने से बचें। इसके अलावा यह भी तय हुआ था कि मौके पर ही जुर्माने का भुगतान होना चाहिए, क्योंकि जुर्माना भरने के लिए वाहन चालकों को निगम कार्यालय के चक्कर भी काटने पड़ते हैं और उनका वक्त जाया होता है।

एटीएम कार्ड बदलकर लूटे 24,500

चंडीगढ़़—मां ने अपने बेटे को एटीएम से 500 रुपए निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड दे दिया। जब बेटा कार्ड लेकर एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा, वहां एक अज्ञात युवक ने बच्चे से पैसे निकाल कर देने के बहाने कार्ड एक्सचेंज कर लिया। बेटा एटीएम से 500 रुपए निकलवाकर अपनी मां के पास पहुंचा ही था कि उसकी मां के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें यह बताया गया कि उनके अकाउंट से 24,500 रुपए निकाल लिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App