परवाणू पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

परवाणू —परवाणू में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से चिंतित स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त निदेशक अजय गुप्ता हालत का मौके पर जायजा लेने परवाणु पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ सहायक आयुक्त परवाणू एसपी जस्वाल व जिला सोलन के सीएमओ डा. आरके दरोच, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन के गुप्ता, बीएमओ धर्मपुर डा. अल्पना कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के इंचार्ज डा. विनोद कपिल के साथ परवाणू के वार्ड नंबर चार की स्लम बस्ती व टकसाल स्लम बस्ती का दौरा किया। इस अवसर पर दिल्ली से आए डा. नारायणी  की टीम ने स्लम बस्ती में डेंगू के बड़े लार्वे और साथ लगते परवाणू पुलिस थाना के रिहायशी कालोनी की टंकियों में डेंगू के लार्वे होने के बारे जानकारी दी और इस बारे स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त कालोनी में अब तक इसकी रोकथाम करने बारे किए गए कार्यों की जानकारी से अवगत करवाया और कहा कि जिस प्रकार का आजकल परवाणू में मौसम चल रहा है उसमें एक हफ्ते से भी जल्दी पांच दिन में ही मच्छर के पनपने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। इसके बाद डाक्टरों की टीम ने टकसाल स्लम बस्ती का भी दौरा किया और मौके की जानकारी से अपडेट ली। मौके पर उपस्थित संयुक्त निदेशक अजय गुप्ता ने अधिकारियों को डेंगू से निपटने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए और साफ-सफाई पर और ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही क्षेत्र में फोगिंग के साथ स्प्रे करने बारे भी कहा। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि परवाणू में इस बार डेंगू के काफी सारे केस साथ लगते हरियाणा राज्य कालका में डेंगू के टेस्ट न होने के कारण उनको भी परवाणू के कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में रेफर किया जा रहा है, जिसके कारण परवाणू में डेंगू के केसों की रफ्तार एकदम से बढ़ गई है, जिसके बारे में सहायक आयुक्त परवाणू ने कालका के एसडीएम नागरिक को इस बारे में अवगत करवाया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्लम बस्ती वार्ड चार में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया बस्ती के नाले चौक हुए पड़े हंै लोग पेयजल पर्याप्त मात्रा में ना आने पर प्लास्टिक की केनियों में एकत्रित कर रहे हैं, जिसमें कई के ढक्कन नदारद पाए गए, जिसमें डेंगू मच्छर का लार्वा फैल रहा है। इसके साथ छतों पर खुले में फंेंके गए फालतू कबाड़ के कारण मच्छर फैल रहा है।  बस्ती में कई मकान ऐसे पाए गए जो लोगों द्वारा परवाणू से बाहर जाने पर बंद पड़े थे, जिसमें सर्वाधिक मच्छरों का लार्वा पाया गया, जिसको खुलवा कर घर में रखे पानी को खाली करवाया गया और लोगों को इससे बचाव के बारे में जागरूक भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App