फतेहपुर में मिग-21 क्रैश, पायलट की मौत

By: Jul 19th, 2018 12:08 am

जोरदार धमाके के बाद घटनास्थल पर बन गया 15 फुट गहरा गड्ढा

फतेहपुर, जवाली— उपमंडल फतेहपुर की पट्टा जाटिया पंचायत के झुलाड़ में बुधवार को वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट की मौत हो गई।  मिग-21 के क्रैश होने पर जोरदार धमाका हुआ और दुर्घटनास्थल पर करीब 15 फुट गहरा गड्ढा बन गया। करीब आधा किलोमीटर दूर तक मिग-21 का मलबा बिखर गया। मिग-21 का इंजन व दो पैराशूट भी पास ही गिरे हुए थे। पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत हुई इस दुर्घटना के बाद जवाली पुलिस के एसएचओ नीरज राणा सहित पुलिस, अग्निशमन विभाग जवाली की गाडि़यां व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। इतनी ही देर में पठानकोट आर्मी के दो हेलिकॉप्टर भी घटनास्थल पर उतरे। हेलिकाप्टर में आई टीम ने काफी देर तक निरीक्षण किया। ग्राउंड टीम के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। ग्राउंड टीम ने जहां-जहां प्लेन के टुकड़े गिरे थे, वहां-वहां जाकर मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर विभिन्न अवशेष एकत्रित किए। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि मिग-21 करीब साढ़े 12 बजे पठानकोट से उड़ा था तथा बाद में उसका संपर्क टूट गया। उन्होंने पुष्टि की कि प्लेन में एक ही पायलट था, जिसका नाम एम कुमार था तथा वह दिल्ली का रहने वाला था। आर्मी टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया। मौके पर पहुची ग्राउंड टीम ने मात्र यही बताया कि प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा। उधर प्लेन हादसे का समाचार क्षेत्र में एकदम से फैल गया। घटनास्थल पर लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार, एएसपी कांगड़ा संतोष पटियाल भी मौका पर पहुंच गए थे।

कई जिंदगियां बचा गया पायलट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैरा गांव के ऊपर से जब प्लेन गुजरा तो उस समय उसमें आग लगी हुई थी। प्लेन इधर-उधर चक्कर लगाता रहा, जिससे प्रतीत हो रहा था कि प्लेन का पायलट कहीं न कहीं प्लेन को आबादी से बाहर गिराना चाह रहा था। पायलट ने जनता की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App