याद रहेगी इन रणबांकुरों की कुर्बानी

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

मंडी —कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन  मंडी के सेरी मंच पर किया गया।  इस दौरान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागबानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर बहु-उद्देश्यीय परियोजनाएं, ऊर्जा एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, सांसद रामस्वरूप शर्मा सहित जिला से संबंधित विधायक व शहीदों के परिजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  सर्वप्रथम उन्होंने सेरी स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र भेंट कर मंडी जिला के 12 वीर शहीदों कैप्टन दीपक गुलेरिया, नायक अशोक कुमार, ग्रेनेडियर पूर्णचंद, नायक मेहर सिंह, सिपाही टेक सिंह, नायक सरवण कुमार, ग्रेनेडियर नरेश कुमार, नायब सूबेदार खेमचंद, हवलदार कृष्णचंद, हवलदार गुरदास सिंह, सिपाही राजेश चौहान व सिपाही हीरा सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुलिस जवानों ने सलामी के उपरांत शोक शस्त्र का प्रदर्शन किया और दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शपथ दिलवाई कि देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा हेतु हम सभी पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे।। उन्होंने कहा कि मंडी में शहीद पार्क के निर्माण के लिए करीब 44 लाख रुपए का प्राक्कलन तैयार किया गया है। इसके अलावा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने प्रदेश स्तर से लेकर जिला, उपमंडल व खंड स्तर तक कारगिल विजय दिवस के आयोजन का निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व मंत्रिमंडल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से मंडी स्थित कारगिल शहीद स्मारक के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और प्राक्कलन अनुसार शेष राशि की भी शीघ्र व्यवस्था कर दी जाएगी। वहीं  पूर्व सैनिक लीग की ओर से प्रेस सचिव सेवानिवृत्त कै. हेतराम शर्मा ने सभी का स्वागत किया, जबकि सेवानिवृत कर्नल केके  मल्होत्रा ने भी शहीदों को याद करते हुए अपनी बात रखी। इससे पूर्व उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्य अतिथि सहित सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर नाचन से विधायक विनोद कुमार, करसोग से  हीरा लाल, द्रंग से जवाहर ठाकुर, बल्ह से इंद्र सिंह गांधी व जोगिंद्रनगर से  प्रकाश राणा, नगर परिषद मंडी के उपाध्यक्ष व पार्षद, पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा सहित भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां, हिमाचल डिफेंस वूमन वेलफेयर एसोसिएशन मंडी की सदस्य व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। डिफेंस वूमन वेलफेयर एसोसिएशन मंडी जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र मंडी व राजकीय महाविद्यालय मंडी के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण समूहगान प्रस्तुत किए।

शहीदों के परिजनों को सम्मान

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मंडी जिला से संबंध रखने वाले जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इनमें नायक सरवन कुमार की धर्मपत्नी कांता देवी, ग्रेनेडियर नरेश कुमार की माता सत्या देवी, नायब सूबेदार खेमचंद की पत्नी प्रोमिला देवी, हवलदार कृष्ण चंद की पत्नी धनी देवी, हवलदार गुरदास सिंह की पत्नी सीता देवी, सिपाही हीरा सिंह की माता निर्मला देवी तथा नायक मेहर सिंह की पत्नी राजो देवी सम्मिलित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App