इस बार सोने  से भरेगी झोली

By: Aug 17th, 2018 12:08 am

नई दिल्ली— भारत ने चार साल पहले इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में 57 पदक हासिल किए थे। इस बार 18 अगस्त से जकार्ता में उसकी कोशिश इस संख्या को बेहतर करने की होगी। इसके लिए काफी कुछ निशानेबाजों, पहलवानों और बॉक्सरों पर काफी निर्भर करेगा। भारत ने एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। 1951 से आयोजित हो रहे इन खेलों में वह सिर्फ एक बार टॉप आठ देशों से बाहर रहा है। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने खिलाडि़यों के जकार्ता रवाना होने के मौके पर कहा कि भारत पिछले एशियन गेम्स में 8वें स्थान पर रहा था। इस बार प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए गए हैं। भारत को उम्मीद है कि उसके निशानेबाज सोने पर सटीक निशाना लगाएंगे। इस साल मैक्सिको में हुए वर्ल्ड कप में युवा निशानेबाजों की तिकड़ी सबसे ऊपर रही थी। भारत अमरीका और चीन से भी ऊपर रहा था। अनीष भानवाला ने 15 साल की उम्र में ही कॉमनवैल्थ में गोल्ड मेडल जीत लिया था। उन्होंने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में सोने का तमगा जीता था। वहीं, मनु भाकर ने 16 साल की उम्र में 10 मीटर एयर रायफल में सोना जीता था। कुश्ती में भी भारत को कई पदक मिल सकते हैं। बजरंग पूनिया की कोशिश 2014 में जीते गए सिल्वर मेडल को सोने में तबदील करने की होगी। फ्री स्टाइल रेसलर ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में कॉमनवैल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था और इसलिए उन्हें ट्रायल में भाग लेने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं, महिलाओं की बात करें गोल्ड कोस्ट में 50 किलोग्राम में चैंपियन रहीं विनेश फोगाट से यहां भी सोना जीतने की उम्मीद होगी। अर्र्जेंटीनियाई मूल के स्वीडिश कोच सांतिएगो निवियो के नेतृत्व में भारतीय मुक्केबाजों के प्रदर्शन में भी काफी सुधार देखा जा रहा है। विकास कृष्णनन ने 2010 में ग्वांगझू में लाइटवेट में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन चार साल बाद जब वह मिडलवेट की ओर गए तो पदक सिल्वर हो गया। उनकी कोशिश इस बारर लगातार तीसरा एशियाई पदक जीतने की होगी। 1990 में कबड्डी को एशियाई खेलों में शामिल किया गया, तब से हर बार भारत ने इसमें गोल्ड मेडल जीता है और इस बार भी ऐसा ही होने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही भारतीय पुरुष हाकी टीम भी सोने से कम कुछ हासिल नहीं करना चाहेगी। कॉमनवैल्थ गेम्स जैवलिन चैंपियन नीरज चोपड़ा से भी भारत को पदक की उम्मीद है। चोपड़ा जकार्ता में भारत के ध्वजवाहक होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App