नाहन अमृत सिटी में हो शामिल

By: Jun 27th, 2017 12:05 am

नाहन – देश की दूसरी व प्रदेश की पहली नगरपालिका परिषद नाहन को अमृत सिटी योजना के अंतर्गत लाया जाना चाहिए। यह बात नाहन के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डा. राजीव बिंदल ने शहरी विकास मंत्री को लिखे पत्र में कही। शहरी विकास मंत्री को लिखे पत्र में डा. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन की नगरपालिका देश की सबसे पुरानी नगरपालिकाओं के अंदर शामिल है। कोलकाता के बाद नाहन की नगरपालिका बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि नाहन पुराना ऐतिहासिक नगर है। यहां के राजाओं ने पुरानी सांस्कृतिक विरासत को सहेजकर रखा, पुराने तालाबों को, पुराने जल स्त्रोतों को, जंगलों को बचाकर रखा। उन्होंने कहा कि नाहन ऐसी नगरपालिका परिषद है जिसके पास आज भी कई किलोमीटर के घने जंगल हैं। ऐसे में नाहन को अमृत सिटी योजना के अंतर्गत लाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गत दिनों शहरी विकास मंत्री से मिलकर भी उन्होंने आग्रह किया था कि नाहन को अमृत सिटी में शामिल किया जाए, जिस पर शहरी विकास मंत्री ने बाकायदा उन्हें आश्वस्त किया था कि सरकार नाहन को अमृत सिटी योजना के तहत लाने का मसौदा केंद्र सरकार को भेजेंगे, लेकिन जब मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि जो प्रस्ताव सरकार ने केंद्र को भेजा है उसमें नाहन को अमृत सिटी योजना में शामिल करने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि नाहन की प्राकृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखना, यहां की ऐतिहासिक धरहोरों का विकास करना, नाहन को पेयजल सीवरेज व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना बहुत जरूरी है और इन सबके लिए अमृत सिटी योजना की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नाहन को अमृत सिटी में शामिल न करना नाहन की जनता के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नाहन का नाम अमृत सिटी योजना में डाला जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App