हिमाचल करेगा नॉर्थ जोन चैंपियनशिप की मेजबानी

By: Jan 25th, 2017 12:05 am

NEWSभुंतर— दिल्ली में पिछले सप्ताह हुई राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उपविजेता बने हिमाचल को तोहफा मिला है। प्रदेश को नॉर्थ जोन की किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। राष्ट्रीय संघ ने प्रदेश किक-बॉक्सिंग एसोसिएशन को लिहाजा तैयारियां करने निर्देश दे दिए हैं। प्रदेश संघ के महासचिव डा. संजय यादव ने इसका खुलासा किया है। दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में हिमाचली टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है, जिसमं ेप्रदेश की प्रतिभाओं को सराहना मिली है। हिमाचल ने उक्त प्रतियोगिता में किक-बॉक्सिंग में दबदबा स्थापित करने वाले हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी बंगाल जैसे राज्यों को पछाड़ कर कमाल किया तो विजेता महाराष्ट्र को भी चुनौती दी। प्रदेश के 96 किक-बॉक्सरों ने 79 पदक अपने खाते डाल परचम लहराया था। जानकारी के अनुसार प्रदेश के इस प्रदर्शन ने राष्ट्रीय संघ के नुमाईंदों को खुश कर दिया है और संघ प्रतियोगिता के दौरान ही नॉर्थ जोन की मेजबानी हिमाचल को सौंपने का ऐलान कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रदेश संघ से इस बारे में उचित स्थान और अन्य औपचारिकताएं मांगी गई हैं। उधर, मेजबानी मिलने से प्रदेश संघ भी उत्साहित है। महासचिव संजय यादव ने बताया कि वह उक्त प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही इस संदर्भ में औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश ने साल 2013 में राष्ट्रीय स्तर पर पहली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, लेकिन चार सालों में ही प्रदेश के किक-बॉक्सरों ने देश भर में अपना डंका तो बजाया है साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भी देश के लिए चार पदक जीत अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चार सालों में ही 300 से अधिक पदक खिलाड़ी प्रदेश के लिए जीत चुके हैं । छोटे से राज्य ने किक-बॉक्सिंग को पिछले कई दशकों से खेल रहे अन्य प्रदेशों के सामने नई चुनौती पेश कर दी है। प्रदेश किक-बॉक्सिंग के प्रदेशाध्यक्ष डा. सुरेंद्र शर्मा और तकनीकी समिति के चेयरमैन रणबीर ठाकुर ने बताया कि किक-बॉक्सिंग खेल जल्द ही ओलंपिक खेलों में भी शामिल हो रहा है।

नेशनल कराटे  टीम चयनित

शिमला—सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए प्रदेश टीम का चयन कर लिया गया है। प्रदेश टीम में 11 पुरुष व चार महिला खिलाडि़यों का चयन किया गया है। टीम में चयनित खिलाड़ी फरवरी माह में गोवा में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रदेश कराटे ऐसोसिएशन के महासचिव जनक राज जंवाल ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप 25 व 26 फरवरी को श्यामा दास मुखर्जी इंडोर स्टेडियम गोवा में खेली जाएगी। प्रदेश टीम 22 फरवरी को गोवा के लिए रवाना होगी। 15 सदस्यीय टीम के साथ सात ऑफिशल भी गोवा जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाडि़यों के नामों की सूची जल्द जारी की जाएगी।  सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप को चयनित खिलाडि़यों को फरवरी में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App