लो जी! एक ही दिन में पुल धड़ाम

By: Jun 12th, 2017 12:03 am

सुंदरनगर के पड़सल गैहरा में वाकया, विजिलेंस जांच मांगी

newsसुंदरनगर – सुंदरनगर उपमंडल के पड़सल गैहरा में विवादित पुल बनने के एक दिन बाद ही ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच विजिलेंस से करने की मांग की है। डेढ़ करोड़ से बन रहा पुल एक दिन में ढहने से कार्यप्रणाली सवालों में घिर गई है। गौर हो कि इस पुल के निर्माण में ठेकेदार पर मनमानी के आरोप की पहले से ही शिकायत कर जांच की मांग की गई है। खेतों को बर्बाद करने की भी शिकायत है। जांच के लिए संबंधित अधिकारी बहाने कर आनाकानी करते रहे हैं। किसानों के विरोध स्वरूप कई बार जोरदार प्रदर्शन भी किए हैं। आरोप है कि अधिकारी दबाव के चलते विभागीय जांच तक करने से कतराते रहे हैं। ग्रामीणों में दिलाराम ठाकुर और अरठी पंचायत प्रधान सुषमा, उपप्रधान महेंद्र ठाकुर, प्रभदयाल, वार्ड मेंबर कमला देवी, कर्म सिंह, चमारूराम, अमर सिंह, शक्तिचंद, कृष्ण सिंह, भूप सिंह, राकेश कुमार, काकू, लक्ष्मण, कौशल्या देवी, ग्राम चुरड़ वार्ड मेंबर रूप सिंह, गांव पटसल गहरा, गंगी देवी, कृष्णी देवी, तनु, मनु, श्यामलाल और अमरू सिंह ने घटना की विजिलेंस जांच की मांग की है। पुल की खुदाई कर खेत, घासणी आदि में हजारों टन मलबा डंप करके सैकड़ों छोटे-बड़े फलदार पौधे व सिंचाई का पानी क्षतिग्रस्त किया है। नुकसान की कोई भी अधिकारी जांच तक नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग मामले को रफा-दफा करने की साजिश कर रहा है। अरठीं पंचायत की प्रधान सुषमा देवी का कहना है कि पुल के मामले में पहले से जांच की मांग की गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App