बीबीएमबी ने तीन घंटे में लगाए 11 हजार पौधे

By: Jul 15th, 2018 12:04 am

चंडीगढ़— विद्युत मंत्रालय के सचिव अजय कुमार भल्ला ने 400 केवी उपकेंद्र, पानीपत और नंगल बांध के टाउनशिप क्षेत्र में पौधे लगाकर बीबीएमबी के पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। 2017 में बीबीएमबी ने सभी परियोजनाओं, केंद्रों एवं उप केंद्रों में लगभग 15000 पौधे लगाए थे। इस साल भी बीबीएमबी ने इस अभियान में वृद्धि करते हुए शनिवार को एक ही दिन में तीन घंटों में 11000 पौधे लगाए। इस वर्ष बीबीएमबी का मानसून अवधि के दौरान 35000 फलों, औषधीय, सजावट और वायु शुद्ध करने वाले पौधे लगाने का लक्ष्य है। सचिव अजय कुमार भल्ला ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए बोटेनिकल गार्डन नंगल में पौधे लगाए। इस अवसर पर उन्होंने ‘ऊर्जा संरक्षण पर स्कूली बच्चों द्वारा पुरस्कृत पेंटिंग्स’ पर बीबीएमबी की पुस्तक तथा ‘बीबीएमबी ब्रोशर’ के नए अंक का विमोचन किया। उन्होंने  भाखड़ा तथा नंगल बांधों का निरीक्षण भी किया। बीबीएमबी के अध्यक्ष डीके शर्मा ने श्री भल्ला का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App