देहरादून में कुंभ मेले की तैयारियों पर बैठक

By: Jan 14th, 2020 12:02 am

देहरादून – कुंभ मेला-2021 के आयोजन हेतु कार्यों के चयन के संबंध में गठित राज्य स्तरीय एम्पावर्ड समिति की बैठक सोमवार को सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कुंभ मेला योजना में स्वीकृत एवं संचालित निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे समयबद्धता एवं गुणवत्ता से स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी निरीक्षण लगातार जारी है। निर्माण के दौरान जहां पर भी कमी पायी जाती है, संबंधित कार्यदायी संस्था उसका तुरंत निराकरण करें। उन्होंने कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को निर्माणाधीन कार्यों का लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए तथा विगत दिनों मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा आहूत बैठक में चिन्ह्ति 48 प्राथमिकता कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन, तकनीकी प्रकोष्ठ व विभागीय स्तर पर प्रेषित प्रस्तावों पर स्वीकृति में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव द्वारा हरिद्वार शहर में एनएच-58 आईरिस सेतु से बैरागी कैंप, विश्व कल्याण आश्रम, मातृ सदन आश्रम होते हुए ज्वालापुर-लक्सर-पुरकाजी-राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले 208 लाख रुपए की लागत के 4.50 किलोमीटर वन मोटर मार्ग का निर्माण परियोजना की प्रगति की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य सचिव द्वारा अपर सचिव शहरी विकास विनोद सुमन को कुंभ मेले के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा शासन को प्रेषित परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए प्रभावी ढंग से परश्यू करने के निर्देश दिए, ताकि परियोजनाओं का निर्माण समयबद्धता से पूर्ण हो।मुख्य सचिव ने स्वीकृत कार्यों में आने वाले स्थानीय मुद्दों का तुरंत निराकरण कर स्वीकृत कार्य को समय बद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App