रुद्रप्रयाग के युवक की मौत, हड़कंप

By: Jan 14th, 2020 12:01 am

सेलाकुई – पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की संग्दिध परिस्थियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी प्रेमनगर की मोर्चरी में रख दिया है। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। सोमवार सुबह जमनपुर सेलाकुई निवासी विक्की पुत्र बिन्नू लाल ने चौकी पुलिस को सूचना दी कि उसका मित्र जितेंद्र पुत्र बलबीर निवासी सिल्ली, रुद्रप्रयाग उसके साथ यहां आकर औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी कर रहा था। गत रात्रि वह उसके घर में सोया हुआ था। अचानक उसकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे सीएचसी सहसपुर ले जाया गया। वहां तबियत अधिक खराब होने के कारण डाक्टरों ने मरीज को सीएचसी प्रेमनगर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है। चौकी इंचार्ज नरेंद्र पुरी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App