सकोह में खुलेगी सेंट्रल पुलिस कैंटीन

By: Jan 14th, 2020 12:01 am

प्रदेश में 18 जगह मिल रही सुविधा, 13 करोड़ रुपए की बिक्री

शिमला – प्रदेश में 18 सेंट्रल पुलिस कैंटीन खुल चुकी हैं और आने वाले दिनों में सकोह में भी ऐसी कैंटीन खुलेगी। राज्य पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक द्वितीय वाहिनी सकोह में भी सीपीसी को खोला जाना प्रस्तावित है। प्रदेश में खोली गई 18 सेंट्रल पुलिस कैंटीन से अब तक लगभग 13 करोड़ की बिक्री हो चुकी है। ये कैंटीन मंडी, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह, धर्मशाला, थर्ड आईआरबी पंडोह, चंबा, कुल्लू, ऊना, नाहन, सोलन, बद्दी, पांचवी वाहिणी महिला बस्सी, फोर्थ आईआरबी जंगलबैरी, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, फर्स्ट आईआरबी बनगढ़, किन्नौर व लाहुल-स्पीति में हैं। कैंटीन में कार से लेकर ग्रॉसरी तक पुलिस के सेवारत और रिटायर्ड जवान व अधिकारी खरीद सकते हैं। कैंटीन में 15 से 29 फ ीसदी तक कम कीमत पर सामान मिल रहा है और हजारों परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। विभाग प्रयासरत है कि कैंटीन में सभी तरह का सामना कर्मचारियों को बाजार से सस्ते दामों में उपलब्ध करवाया जाए। सीपीएस के लिए समान सप्लाई करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने करीब 500 फर्मों को इन लिस्ट किया है। कैंटीन चलाने के लिए जरूरी स्टाफ  की भी तैनाती की गई है। कैंटीन आफिसर का जिम्मा डिप्टी कमांडेंट या एडिशनल एसपी के पास है। कैंटीन में कॉस्मेटिक्स, ग्रॉसरी एंड डेली यूज आइटम्स, फूड्स आइटम, इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी ने कहा कि द्वितीय वाहिनी सकोह में केंद्रीय पुलिस कैंटीन खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 कैंटीन खोली जा चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App