43 ठेकों के किए चालान

By: चंडीगढ़। Aug 28th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य में हफ्ते के सभी दिनों के दौरान रात सात बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाया हुआ है। राज्य के सभी म्युनिसिपल शहरों में शराब के ठेके शाम 6ः30 बजे तक खुले रखने का समय निर्धारित किया गया है।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग पंजाब ने निर्धारित समय सीमा की पालना न करने के लिए राज्य में शराब के 43 ठेकों का चालान किया है। जालंधर में शराब के 10 ठेकों, मोहाली में 10, अमृतसर में 6, लुधियाना में 5, होशियारपुर और गुरदासपुर में 3-3, शहीद भगत सिंह नगर और पठानकोट में 2-2, पटियाला और बरनाला में 1-1 शराब के ठेकों के चालान किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App