अवैध खनन पर तीन ट्रैक्टरों के चालान

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Aug 14th, 2020 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा

सदर पुलिस थाना की टीम ने गुरुवार को कोटी में नदी-नालों से अवैध खनन कर चांदी कूटने वालों पर बडी कार्रवाई अमल में लाई है। इस दौरान पुलिस टीम ने अवैध खनन में जुटे तीन ट्रैक्टरों को भी पकड़ा। उन्होंने ट्रैक्टर चालकों के अवैध खनन करने को लेकर चालान काटकर मौके पर साढ़े सोलह हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खननकारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस को पिछले काफी अरसे से शिकायतें मिल रही थी कि नजदीकी नदी-नालों में अवैध तरीके से खनन हो रहा है। अवैध खनन करने वाले जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, सरकार को राजस्व का चूना भी लगा रहे हैं। इन शिकायतों के आधार पर ही सदर पुलिस थाना की टीम ने कोटी में दबिश दी। सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर की अगवाई में सब-इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा व हैड कांस्टेबल बलविंद्र ने कोटी में दबिश दी। इस दौरान तीन ट्रैक्टरों को अवैध तरीके से रेत ले जाते हुए पकड़ा। इन ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। इसके साथ ही ट्रैक्टर चालकों को दोबारा अवैध तरीके से रेत आदि न निकालने की हिदायत भी दी गई। उधर, सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि गुरुवार कोटी में दबिश के दौरान अवैध तरीके से रेत ले जाते तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है। इस पर ट्रैक्टर चालकों के चालान काटकर साढ़े सोलह हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

जलरक्षकों ने नौ पर भरेंगा आईपीएच                                        

बनीखेत। जलशक्ति विभाग बनीखेत उपमंडल कार्यालय के अधीन सात पंचायतों में जलरक्षकों के नौ पद भरे जा रहे हैं। इसके तहत पुखरी व बनीखेत में दो- दो और सुदली, ढलोग, तुनुहट्टी, नैनीखड्ड और बलेरा में एक- एक पद जलरक्षक का भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त रखी गई है। इसके लिए सादे कागज पर नाम व पता, शैक्षणिक योग्यता, आईआरडीपी, पंचायत, बीपीएल व भूमिहीन आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन किया जा सकता है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 19 अगस्त को लिए जाएंगे। यह जानकारी जलशक्ति विभाग बनीखेत उपमंडल के सहायक अभियंता रंजीत सिंह राणा ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App