बारिश से तबाही, दो की मौत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी Aug 16th, 2020 12:22 am

मंडी शहर में कई घरों में घुसा नाले का पानी; 200 से अधिक सड़कें प्रभावित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी-गुरुवार रात को हुई भयंकर बारिश की वजह से जिला भर में काफी नुकसान हुआ है। जिला के सभी उपमंडलों में लोगों की निजी व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। कई घर व गोशालाएं बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हणोगा मंदिर के पास पहाड़ी से दो वाहनों पर भारी भरकम चट्टानें गिरने से दो लोगों की जान चली गई। मंडी शहर के थनेहड़ा मोहल्ले में नाले का पानी कई घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे कई घरों में अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोगों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

सुकेती खड्ड में आई बाढ़ के कारण मंडी शहर की सीवेरज लाइन भी खतरे में आ गई है। सुकेती खड्ड की कई जगहों पर सुरक्षा दीवार भी टूट गई हैं। भारी बारिश के कारण शुक्रवार को जिला भर में 211 से अधिक सड़कें बंद हो गई। एनएच मंडी कुल्लू और मंडी-पठानकोट भी कई घंटों के लिए बंद रहे। लोक निर्माण विभाग को बारिश की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। शाम होते होते जिला भर में लोक निर्माण 170 से अधिक सड़कों को खोलने में सफल हो सका था, जबकि देर शाम तक जिला में 33 सड़कें बंद पड़ी हुई थीं। विभाग ने 100 से अधिक जेसीबी व दर्जनों कर्मचारी बंद सड़कों को खोलने के लिए लगाए हुए हैं। वहीं, जिला भर में दर्जनों गांवों की बत्ती गुल हो गई है। जोगिंद्रनगर और पद्धर क्षेत्र के बिजली के पोल गिरने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है।  थनेहड़ा मोहल्ले में पार्षद के घर के समीप नाले में आई बाढ़ से लोगों को बचाने और नाले का बहाव सही दिशा में बहाल करने के लिए रात को ही धर्मेंद्र धामी, पुरुषोतम शर्मा, दीपक और संजु समेत कई अन्य लोगों ने बचाव कार्य किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App