बहादुरी … घास काटते किसान पर रीछ ने किया हमला, तो 67 साल के बजुर्ग ने ऐसे दिया जवाब

By: कुलदीप शर्मा, चुवाड़ी Aug 30th, 2020 6:30 pm

चुवाड़ी – बनेट मेें रीछ के हमले में घायल किसान को पीठ पर घर लाते परिजन। जख्मी किसान का चुवाड़ी अस्पताल में उपचार चल रहा है…

कुलदीप शर्मा ,चुवाड़़ी

चंबा बरसात शुरू होते ही जिला में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भटियात हलके के बनेट पंचायत का है। यहां एक बुजुर्ग़ किसान पर भालू ने बुरी तरह हमला कर दिया। इससे किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हालांकि 67 साल के किसान ने अचानक हुए हमले रीछ का डटकर मुकाबला किया,लेकिन उनके शरीर पर गहरे जख्म बन गए हैं। जानकारी के अनुसार भीमी राम पुत्र शेखू गांव मथला जगंल में रविवार की सुबह घास काट रहे थे। इसी बीच घात लगाकर बैठे रीछ ने उस पर बुरी तरह हमला कर दिया। इससे पहले कि पीडि़त कुछ समझ पाता, रीछ ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीडि़त को माथे और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। हमले के दौरान उन्होंने अपना बचाव करने के साथ साथ जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर वहां लोग आ गए। ऐसे में रीछ भागने पर मजबूर हो गया। हादसे के बाद जख्मी किसान को चुवाड़ी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। दूसरी ओर घटना के बाद विभाग के डिप्टी रेंज ऑफिसर सुरेश शर्मा और वनरक्षक सुनील कुमार ने घायल का कुशल क्षेम पूछ़ा । स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि ऐसे जानवरों को पकड़ कर जू भेजा जाए। वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल ठाकुर का कहना है कि भालू के हमले से घायल पीडि़त की हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने इलाका का सबसे जंगली जानवरों से अहतियात बरतने की बात कही है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App