बारिश से दोमंजिला मकान धड़ाम

By: निजी संवाददाता-सज्याओपिपलू Aug 14th, 2020 12:22 am

निजी संवाददाता-सज्याओपिपलू

धर्मपुर की ग्राम पंचायत डरवाड़ के गांव छतरैणा में भारी बारिश से दो मंजिला मकान गिर गया। इससे पीडि़त परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि मकान मालिक शिवराम पालसरा और उनकी पत्नी उस रात अपने इस मकान के बजाय अपने बेटे के मकान में सोए हुए थे, अन्यथा इस दौरान बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया और बताया कि जो चार कमरों का मकान और पक्का बरामदा गिरा है, उसकी कीमत पंद्रह लाख के लगभग होगी। साथ ही इन कमरों में जो सामान और एक मोटरसाइकिल खड़ा था, वह भी क्षतिग्रत हो गया। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों व तहसीलदार टिहरा से प्रभावित परिवार को तुरंत फौरी राहत देने की मांग की है और पूरे नुक़सान का आकलन करके पूरा मुआवजा दिया जाए।

जि़ला पार्षद भूपेंद्र सिंह के अलावा हिमाचल किसान सभा पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मेहर सिंह पठानिया, सूरत सकलानी, पृथी सिंह, महाजन सिंह, गुरदेव, बलदेव सिंह, सुरेश पठानिया, कृष्ण देव, देवराज, रत्न शर्मा, रणवीर शास्त्री, रामस्वरूप, शंभू सकलानी, कुलदीप गुलरिया इत्यादि ने भी उक्त परिवार को उचित मुआवजा जल्द देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अभी दो महीने पहले ही शिवराम के युवा बेटे की अचानक मृत्यु हो गई थी और अब उन्हीं का ही मकान भारी बारिश में गिर गया और उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उधर, टिहरा उपतहसील के नायब तहसीलदार रमेश चंद ने बताया कि इलाके के पटवारी और कानूनगो को नुकसान का आकलन करने और जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App