बीबीएमबी पर्यावरणीय संरक्षण के लिए सम्मानित

By: चंडीगढ़। Aug 31st, 2020 12:01 am

चंडीगढ़। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड को विद्युत (नवीनकरणीय सहित) क्षेत्र में पयार्वरण संरक्षण क्षेत्र के ‘7वें एक्सीड पर्यावरण पुरस्कार 2020’ में रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर द्वारा ऊर्जा क्षेत्र (नवीनकरणीय सहित) में बीबीएमबी को यह पुरस्कार सतत् विकास फाउंडेशन की इकाई (एक काम देश के नाम) द्वारा आयोजित वर्चुअल वेबिनार में प्रदान किया गया।

बीबीएमबी प्रतिवर्ष 10000 से 14000 मिलियन यूनिट हरित एवं प्रदूषण रहित ऊर्जा उत्पादन के साथ अपनी परियोजना स्थलों पर हरित एवं प्रदूषण रहित पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबध है। बीबीएमबी परियोजना स्थलों की खाली भूमि में मिट्टी के कटाव को रोकना और पर्यावरणीय संरक्षण हेतु प्रत्येक वर्ष पौधारोपण कर रहा है। पर्यावरणीय संरक्षण को बनाए रखने के लिए निरंतर अपने प्रयासों से बीबीएमबी ने पिछले वर्ष कैचमैंट क्षेत्रों में सात लाख पौधे रोपित/वितरित किए, जिनकी जीवन दर 80 प्रतिशत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App