चंडीगढ़ में एक दिन में रिकार्ड 188 कोरोना पॉजिटिव, 43 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत

By:  निजी संवाददाता— चंडीगढ़ Aug 28th, 2020 12:08 am

 निजी संवाददाता— चंडीगढ़

गुरुवार को शहर में एक साथ रिकार्डतोड़ एक दिन में 188 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं, रिकार्डतोड़ 181 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। शहर में अब तक 3564 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अभी 1544 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। कुल 43 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक 1977 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

मोहाली में 128 मरीज

मोहाली। मोहाली में गुरुवार को 128 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। वहीं एक महिला की मौत हो गई। सिविल सर्जन मोहाली डा. मनजीत सिंह ने बताया कि नए मरीजों में मोहाली शहर से 29, खरड़ एरिया से 22, कुराली से 10, बनूड़ से तीन, ढकोली से 19, डेराबस्सी से 7 और लालड़ू से दो लोग पॉजीटिव आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 3165 तक पहुंच गई है। इनमें सक्रिय मामले 1415 और रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 1682 है, वहीं 68 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App