डीसी इंप्लायज यूनियन अब 21 तक हड़ताल पर

By: निजी संवाददाता—जीरकपुर Aug 19th, 2020 12:02 am

निजी संवाददाता—जीरकपुर

प्रापर्टी का कारोबार करने वाले लोगों को मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। मंगलवार को डीसी इम्प्लाइज यूनियन के नेताओं ने हड़ताल की समयसीमा को आगे बढ़ाकर 21 अगस्त तक कर दिया है। गौरतलब है कि बीते चार अगस्त से डीसी इम्प्लाइज यूनियन के सदस्यों ने मांगों को लेकर कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान कर दिया था, जो अभी तक जारी है।

यूनियन की हड़ताल के बाद सब-तहसील जीरकपुर के अंदर प्रापर्टी के कारोबार को लेकर होने वाले सभी सिविल कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं, वहीं जिन लोगों ने अगस्त से शुरूआत में प्रापर्टी की रजिस्टरी के लिए आवेदन किया था, उस व्यक्ति की रजिस्टरी अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि ऐसे लोगों की संख्या अब सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। दूसरी ओर, डीसी इम्प्लाइज यूनियन के सदस्य मांगों को लेकर पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से कई बार न्यौता भेजकर बातचीत करने के लिए कहा गया। यूनियन के सदस्य सरबजीत सिंह ने बताया कि सदस्यों की सहमति के बाद कलम छोड़ हड़ताल की समयसीमा को आगे बढ़ाते हुए 21 अगस्त तक कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App