जन प्रशासन, मानव विकास समितियों ने बनाई रणनीति

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो - शिमला Aug 12th, 2020 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – शिमला

हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में जन प्रशासन तथा मानव विकास समितियों की दो दिवसीय बैठकें मंगलवार को संपन्न हो गईं। इन बैठकों में समितियों द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए। जनप्रशासन समिति की बैठकें कार्यकारी सभापति कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। इसमें किशोरी लाल, बलवीर सिंह, इंद्रदत्त लखनपाल, रीता देवी,  कमलेश कुमारी व परमजीत सिंह सदस्यों ने भाग लिया।

इन बैठकों में समिति ने गृह विभाग से संबंधित सदन में दिए गए आश्वासनों का अवलोकन किया। कुछ आश्वासनों पर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से लंबित रखा। इसके अतिरिक्त समिति ने गृह व सैनिक कल्याण विभाग से संबंधित आश्वासनों पर तथा पुलिस व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की गतिविधियों की संवीक्षा पर आधारित प्रश्नावलियों  से संबंधित विभागीय उत्तरों के अनुमोदनोपरांत प्रतिवेदन बनाने का निर्णय लिया।

इसके अलावा मानव विकास समिति की बैठकें सभापति बलबीर सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इनमें विनय कुमार, मोहन लाल ब्राक्टा, लखविंद्र सिंह राणा, राकेश सिंधा, जीत राम कटवाल, सुरेंद्र शौरी व विशाल नैहरिया ने भाग लिया। इस दौरान समिति ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रथम मूल प्रतिवेदन (13वीं विधान सभा) में अंतर्विष्ट सिफारिशों पर प्राप्त विभागीय उत्तरों तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से ही संबंधित 11 आश्वासनों के उत्तरों पर विचार-विमर्श कर टिप्पणियां कीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App