मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज में क्रिएटिंग ए वर्ल्ड ऑफ अंडरस्टैंडिंग नामक अनुवाद पर पाठ्यक्रम शुरू

By: निजी संवाददाता— चंडीगढ़ Aug 25th, 2020 12:06 am

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

चंडीगढ़ स्किल डिवेलपमेंट मिशन से संबद्ध पंजीकृत प्रशिक्षण केंद्र मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमेन ने नेशनल ट्रांसलेशन मिशन, सेंटर फॉर इंडियन लैंग्वेज के सहयोग से बियांड बाउंड्रीज : क्रिएटिंग ए वर्ल्ड ऑफ अंडरस्टैंडिंग नामक आठ हफ्ते का ऑनलाइन अनुवाद पाठ्यक्रम शुरू किया।

कालेज के कौशल विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित पाठ्यक्रम का उद्देश्य साहित्य, सिनेमा, थियेटर, एंकरिंग, प्रिंट और सोशल मीडिया की समृद्ध बहुभाषी दुनिया की आवश्यकताओं की पूर्ति करना है। इस पाठ्यक्रम के उद्घाटन समारोह में पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश एंड कल्चरल स्टडीज की चेयरपर्सन प्रो दीप्ति गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थी। अपने संबोधन में प्रिंसीपल डा. निशा भार्गव ने कहा कि यह पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को उद्यमशीलता के आवश्यक कौशल से समृद्ध  बनाने हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस कोर्स में देश भर से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App