मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन में डाटा एनालिसिस पर पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला शुरू

By: निजी संवाददता— चंडीगढ़ Aug 28th, 2020 12:06 am

निजी संवाददता— चंडीगढ़

मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन के डिपार्टमेंट ऑफ सोशोलॉजी ने प्रतिभागियों के डाटा हैंडलिंग और एनालिसिस के ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से डाटा एनालिसिस पर पांच  दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला शुरू की। यह कार्यशाला रिसर्च पर आयोजित विभिन्न आयोजनों की शृंखला की तीसरी कड़ी है। इसके पूर्व रिसर्च पर फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम तथा ब्रिज कोर्स फॉर बिग्नर्स का सफल आयोजन किया गया।

  अंतरराष्ट्रीय भागीदारी के साथ इन आयोजनों का उद्देश्य क्वालिटी रिसर्च में उपयुक्त दृष्टिकोण और योग्यता विकसित करना था। डाटा एनालिसिस पर पांच दिवसीय कार्यशाला में पंजाब विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की चेयरपर्सन प्रो. रानी मेहता ने डाटा एनालिसिस तथा गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के महत्त्व पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रिंसीपल डा. निशा भार्गव ने एक राष्ट्र के विकास के लिए गुणवत्ता अनुसंधान के महत्त्व को रेखांकित किया। प्रामाणिक अनुसंधान में डाटा एनालिसिस की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। साहित्यिक चोरी को रोकने के उपयुक्त तरीके पर चर्चा करते हुए  डा. भार्गव ने प्रामाणिक, नवीन अनुसंधान की अवधारणा पर बल दिया जो समाज के लिए उपयोगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App