ट्राइसिटी में 386 कोरोना पॉजिटिव, चंडीगढ़ में 160 नए मरीज; मोहाली में मिले 179 संक्रमित

By: निजी संवाददाता— चंडीगढ़  Aug 29th, 2020 12:10 am

निजी संवाददाता— चंडीगढ़  –ट्राइसिटी में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। तीनों शहरों चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला से रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को ट्राईसिटी में 386 कोरोना पॉजिटिव मिले। चंडीगढ़ में शुक्रवार को 160 नए मामले आए तो 130 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं दो की संक्रमण से मौत हो गई है। जिनकी मौत हुई है, उनमें मौली जागरां का 58 वर्षीय पुरुष और सेक्टर 22 के 84 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। दोनों को अलग-अलग बीमारियां थीं और दोनों का ही अस्पताल में इलाज चल रहा था।

चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 3724 हो गई है। वर्तमान में 1572 मरीज एक्टिव हैं, जबकि 2107 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 45 की संक्रमण से मौत हो चुकी है। मौली जागरां निवासी को पैनक्रियटाइटिस अल्कोहलिक लिवर डिसीज था। 19 अगस्त को ये संक्रमित पाए गए थे और पीजीआई में अक्युट किडनी इंजरी, न्युमॉनिटिस और रिफेक्टरी शॉक से इनकी मौत हुई है। वहीं 84 वर्षीय बुजुर्ग पीटीसीए के साथ कोरोनरी आर्टरी डिसीज, हाइपरटेंशन, टाइप टू डायबिटीज मेलिटस और क्रॉनिक डिसीज थी। वहीं मोहाली जिला में शुक्रवार को 149 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह, पंचकूला में संक्रमितों का आना लगातार जारी है। गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार शाम तक कुल 77 नए मामले सामने आए और दो की संक्रमण से मौत हुई है। पंचकूला में 60 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पंचकूला सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने सभी नए मामलों और मौत की पुष्टि की है। पंचकूला में अब तक कुल 2471 मामले हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App