ट्राइसिटी में 257 नए केस, चंडीगढ़ में 89, पंचकूला में 75, मोहली में मिले 93 मरीज, अब 1030 एक्टिव मरीज

By: दिव्य हिमाचल टीम— चंडीगढ़, पंचकूला Aug 19th, 2020 12:08 am

दिव्य हिमाचल टीम— चंडीगढ़, पंचकूला

ट्राइसिटी में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जबकि 60 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। चंडीगढ़ में अब 1030 एक्टिव मरीज हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 2305 हो गई है। अब तक 30 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक 1243 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मोहाली में अब कोरोना के कुल संक्रमित 2004 हो गए हैं। मंगलवार को जिला में कुल 93 पॉजिटिव आए हैं और वहीं चार की मौत हुई। इसी के साथ जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 40 पहुंच गया है।

इसके साथ ही मंगलवार को के 93 पॉजिटिव केसों को मिलाकर अब जिला में 969 एक्टिव केस हो गए हैं, जबकि कुल 995 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। जिन चार मरीजों की मौत हुई है, वह अन्य बीमारी से ग्रस्त थे। इनमें सेक्टर 65 मोहाली का 76 का व्यक्ति बीपी, डायबिटीज तथा टीबी से ग्रस्त था। इसी प्रकार गांव मामूपुर से 56 साल की महिला को डायबिटीज थी, डेराबस्सी से 42 साल का व्यक्ति हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रस्त था।

इसके साथ ही लंग की बीमारी से ग्रस्त जीरकपुर का रहने वाला 87 साल का बुजुर्ग मरने वालों में शामिल है। वहीं, मंगलवार को पंचकूला में सबसे ज्यादा 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 43 मरीज पंचकूला के हैं। अब पंचकूला में कुल 1531 मरीज कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें पंचकूला के 1267 मरीज शामिल हैं। इसमें 244 मरीज पंचकूला के बाहर के हैं। अब पंचकूला में 398 मरीज ही एक्टिव हैं, जबकि 861 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक आठ की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App