योग-कसरत को निकालें समय, हरियाणा के खेल मंत्री ने दिया फिट रहने का संदेश

By: एजेंसियां - शाहाबाद मारकंडा Sep 28th, 2020 12:02 am

हरियाणा खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को बार-बार योग करने व खेल खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि हर देशवासी स्वस्थ रहे। जो व्यक्ति कसरत नहीं करता असल में कहीं न कहीं वह स्वयं के साथ अन्याय करता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग व व्यायाम के लिए समय निकालना चाहिए। मार्केंडेश्वर हाकी स्टेडियम शाहबाद में आयोजित एक जागरूकता रैली कार्यक्रम में खिलाडि़यों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले खेलमंत्री ने जागरूकता रैली को रवाना किया, जो शहर में आमजन को फिट इंडिया मुहिम के तहत स्वस्थ रहने के लिए योग व खेलों के प्रति जागरूक करेगी।

इस दौरान खेलमंत्री ने भी रैली में दौड़ लगाई और हाकी खिलाडि़यों को खेल सामग्री भी वितरित की है। खेलमंत्री संदीप सिंह ने खिलाडि़यों को स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को अवश्य ही खेल व व्यायाम को अपनाना चाहिए, ताकि एक नई क्रांति के साथ स्वस्थ भारत के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की जा सके। जिस तरह शरीर के लिए खाना आवश्यक है, उसी तरह एक्सरसाइज भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खेल इंडिया खेल अनूठे अंदाज में होंगे, जिससे नए खिलाड़ी सामने आ सकेंगे और खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच संदीप सांगवान व सुनील मलिक ने कहा कि हाकी सूरमा खेलमंत्री संदीप सिंह का परिवार हाकी खिलाडि़यों को तराशने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इस मोके पर लेफ्टिनेंट विक्रमजीत सिंह, प्रशिक्षक मीनाक्षी, प्रशिक्षक हरजिंद्र कौर, प्रशिक्षक अमनदीप सिंह, प्रशिक्षक गुरप्रीत सिंह व प्रशिक्षक नेहा आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App