14 साल के बालक की कोरोना से मौत, सिरमौर के लानाचेता में दहशत का आलम, परिवार सदस्य होम आइसोलेट

By: निजी संवाददाता —नौहराधार Sep 18th, 2020 12:41 pm

नौहराधार। कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे है , वहीं मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे है, जो चिंता का विषय है। गत गुरुवार को रेणुका विधानसभा के दुर्गम क्षेत्र लानाचेता गुसान के 14 वर्षीय बालक की आईजीएमसी शिमला में कोरोना से मौत हो गई। यह लडक़ा कैंसर से पीडि़त था जिसका करीब दो महीने से आईजीएमसी में इलाज चल रहा था, मगर इसे कोरोना जैसी घातक बीमारी ने जकड़ लिया। वह लानाचेता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में दसवीं कक्षा का छात्र था। इसकी मौत से क्षेत्र दहशत में आ गया है तथा समूचा क्षेत्र गमगीन हो गया है । प्रसाशन मृतक की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। परिवार के सदस्यों को घर मे आइसोलेटे होने की हिदायद दे दी है।

कोरोना के दस केस सामने आने के बाद पंचरुखी होशियार, लोग कुछ यूं बरत रहे चौकसी
पंचरुखी — पंचरुखी व आसपास क्षेत्रो में एक सप्ताह में 10 कोरोना संक्रमित मामले आने से लोगो सहित व्यापारी भी एहतियात बरत रहे हैं। शहर में लोग अपने कार्यो के लिए सावधानी बरतते हुए पहुंच कर खरीददारी कर रहे है। बैंकों, एटीएम व दुकानो में लोग सामाजिक दूरी बनाए हुए हैं। अधिकांश लोग बसों के बजाए अपने वाहनो व टैक्सियों में सफर करना उचित समझ रहे है । कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद दुकानदार ही नही ग्राहक भी चौकस हैं। बाजार में लोग अब बिना वजह कम ही घूमते नजर आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App