2096 छात्रों को बांटे स्मार्टफोन, स्मार्ट कनेक्ट योजना के तहत डिजिटल प्रशिक्षण का मिलेगा लाभ

By: निजी संवाददाता— मोहाली Sep 21st, 2020 12:04 am

मोहाली-सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फेज 3बी 1 में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के छात्रों को पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना के तहत बलबीर सिंह सिद्धू ने 2096 स्मार्टफोन बांटे। जिला के नौ विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपलों सहित नौ छात्रों को स्मार्टफोन सौंपे गए थे।

छात्रों को अत्याधुनिक स्मार्टफोन प्रदान करने से डिजिटल साक्षरता में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अध्यक्षता में 12 अगस्त को राज्य में पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना का पहला चरण शुरू किया गया था। सिद्धू ने कहा कि कोविड-19 के कठिन समय के दौरान, ये फोन छात्रों को डिजिटल प्रशिक्षण के माध्यम से सुविधा प्रदान करेंगे और उन्हें अपने पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे। युवा ऑनलाइन सेवाओं और व्यापार, रोजगार मेलों और भर्ती अभियानों के तहत डोर-टू-डोर रोजगार और रोजगार के अवसरों जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं लाभ उठा सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App