28 पीएचसी में न डाक्टर, न फार्मासिस्ट

By: स्टाफ रिपोर्टर - शिमला Sep 29th, 2020 12:01 am

हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका के जवाब में सरकार ने बताए आंकड़े

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से डगमगाई हुई हैं। राज्य में 589 पीएचसी में से 28 ऐसी हैं, जिनमें न तो डाक्टर है, न फार्मासिस्ट है और न ही कोई नर्स। केवल 10 पीएचसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मरीजों की नब्ज टटोल रहे हैं। वहीं, सबसे गौर करने वाली बात यह है कि सीएम के गृह जिला मंडी में केवल एक ही पीएचसी ऐसी है, जहां पर डाक्टर नहीं हैं। बाकी सभी पीएचसी में डाक्टर और फार्मासिस्ट हैं, जबकि शिमला जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां की ज्यादातर पीएचसी में न तो डाक्टर, न ही फार्मासिस्ट और न ही अन्य स्टॉफ है।

प्रदेश उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोर्ट को ग्रामीण क्षेत्रों में हैल्थ सुविधाओं का हवाला देते हुए यह बताया गया। सरकार की ओर से बताया गया कि 18 पीएचसी में कोई भी स्टाफ और डाक्टर नहीं है। 10 पीएचसी में केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इनका जिम्मा संभाल रहे हैं। 21 पीएचसी में डाक्टर बिना सहयोगी स्टाफ के कार्य कर रहे हैं। नौ पीएचसी में एक डाक्टर और एक सहयोगी स्टाफ है। 10 पीएचसी केवल फार्मासिस्ट चला रहे हैं। पांच पीएचसी में फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, चार पीएचसी केवल फार्मासिस्ट और चपरासी के सहारे, सात पीएचसी केवल एक स्टाफ कर्मचारी के सहारे और छह पीएचसी तीन स्टाफ कर्मचारियों के सहारे चली हुई हैं।

किस जिले में कितनी पीएचसी

बिलासपुर में 38, चंबा में 46, हमीरपुर में 32, कांगड़ा में 87, किन्नौर में 24, कुल्लू में 28, लाहुल-स्पीति में 17, मंडी में 87, शिमला में 122, सिरमौर 44, सोलन 40, ऊना में 24 पीएचसी हैं। इस तरह प्रदेश भर में कुल मिलाकर 589 पीएचसी हैं।

1214 विभिन्न पद खाली

प्रदेश में हैल्थ डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के 1214 पद इस समय पूरी से खाली चल रहे हैं। इनमें 124 डाक्टरों के पद रिक्त चल रहे हैं, जबकि 26 डेंटल डाक्टर, 184 फॉर्मासिस्ट, 144 लैबोरेटरी टेक्निशियन, नर्स, मिडवाइफ के 168, क्लास-4 व दाई के 196, सफाई कर्मचारियों के 210, एमएचडब्ल्यू, एमपीडब्ल्यू के 49, रेडियोलॉजी के 11, सीनियर असिस्टेंट, क्लर्क के 92, जबकि डेंटल हाइजिनिक  के छह पदों सहित चार मशीनिस्ट चाहिएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App