आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुरुआत करेगा कोलकाता नाइट राइडर्स, कब है प्रसारण, क्लिक कर जाने

By: एजेंसियां— आबुधाबी Sep 23rd, 2020 12:06 am

आईपीएल में अपने पहले मुकाबले में हार झेलने वाली गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। मुंबई को आबुधाबी में अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और आईपीएल में यह उसका दूसरा मुकाबला होगा। कोलकाता का आईपीएल में यह पहला मैच है और उसका लक्ष्य टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करना होगा। चार बार की चैंपियन और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में काफी गलतियां की थीं, जिसका नतीजा उसकी हार के रूप में निकल कर सामने आया।

कप्तान रोहित पहले मुकाबले में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन कोलकाता के खिलाफ उन्हें एक बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी निभानी होगी। मुंबई के लिए जरूरी है कि उसके कप्तान मैदान में देर तक टिकें। रोहित चेन्नई के खिलाफ 12 रन ही बना पाए थे।  दो बार की चैंपियन कोलकाता ने आखिरी बार आईपीएल खिताब 2014 में जीता था और तब टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे। टीम के मौजूदा कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं और उनके ऊपर टीम को खिताबी मंजिल तक ले जाने की भारी जिम्मेदारी रहेगी। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की टीम कोलकाता को वही करिश्मा करना होगा, जो शाहरुख की कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस साल चौथी बार खिताब जीतकर किया था।

कोलकाताः दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मोर्गन, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बैंटन।

मुंबईः रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिंसन, बुमराह, जयंत यादव, पोलार्ड, क्रुणाल, मिशेल मैक्लेनाघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App