अढ़ाई मंजिला मकान राख

By: स्टाफ रिपोर्टर — भुंतर Sep 19th, 2020 8:10 am

रामनगर में आग तांडव, लाखों का नुकसान, सड़क न होने से नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी

भुंतर-जिला कुल्लू की मंझली पंचायत के रामनगर गाव में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार आग शुक्रवार दोपहर के समय लगी, जब घर में अचानक लपटें उठनी शुरू हो गईं। आग की खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार घर हुक्म सिंह पुत्र किशन चंद का था और घर का लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया है। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। हालांकि अग्निशमन की फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। आग के कारणों का पता लगाने में टीम लगी है, लेकिन बताया जा रहा है कि घर में रसोई से आग भड़की है।

आग लगने के बाद प्रशासन की टीम आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने में लगी है। जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के रामनगर स्थित धरनाधार में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के कारणों का अभी तक नहीं चल पाया। आगजनी लगने चार कमरों का दो मंजिला मकान राख हो गया है। वहीं, लाखों की संपत्ति राख होने का अनुमान है। यह घर हुक्म राम का बताया जा रहा है। सड़क नहीं होने के चलते दमकल वाहन भी मौके पर नहीं पहुंच पाया। आग को बुझाने का प्रयास जारी है। कुल्लू के उपमंडलाधिकारी डा. अमित गुलेरिया के अनुसार प्रभावितों को नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App