अवैध शराब की तस्करी में दो धरे

By: निजी संवाददाता— अंबाला Sep 20th, 2020 12:01 am

अंबाला-थाना अंबाला शहर में दर्ज अवैध शराब की तस्करी व सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उद्यम राज निवासी गांव सिंगरो थाना रानीपुर जिला बरहाइच यूपी व चंदन निवासी गांव मेहती थाना हरदी जिला बारहाइच यूपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में संलिप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस मामले के संबंध में 15 सितंबर, 2020 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विपिन कुमार जूस की आड़ में अवैध शराब की तस्करी का कार्य करता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना अंबाला शहर के क्षेत्र वैल्कम जूस शॉप जगाधरी गेट के पास छापामारी की तो सरकारी आदेशों की अवहेलना कर निर्धारित समय उपरांत दुकान खोलने व अवैध शराब की तस्करी के आरोपी विपिन कुमार उर्फ हैप्पी निवासी न्यू प्रताप नगर अंबाला शहर को आठ बोतल इम्पीरियल बल्यू, 05 हाफ, 08 क्वार्टर, 04 बोतल मार्का सिगनेचर, 13 बोतल मार्का रायल स्टेग व 01 हाफ, रायल ग्रीन की 07 बोतल, राकफोर्ड 03 बोतल, ओसी बल्यू 04 बोतल, बलेन्डर 03 बोतल व 02 हाफ, रायल चैलेज 03 बोतल, सिटरलिंग 03 बोतल व 03 हाफ, मैकडावल 03 बोतल, गोल्फरशाट 01 बोतल, आलसीजन 03 बोतल, रॉकडब 03 बोतल, ब्लैक लेबल 01 बोतल, स्टारवाकर 02 बोतल, एनक्विटी बल्यू 01 बोतल, मालटा 17 बोतल, रोमियों 02 बोतल शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया। इस मामले मेेें संलिप्त आरोपी चंदन व उद्यम निवासी अंबाला शहर की तलाश जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App