बड़ोग लाहड़ पंचायत को मिली बिल्डिंग

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, ज्वालामुखी Sep 27th, 2020 9:26 am

विधायक रमेश धवाला ने दी सौगात, महिला मंडल भवन का किया लोकार्पण

राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने शनिवार को  ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र की पंचायत बड़ोग लाहड़  में एक सादे कार्यक्रम में 12 लाख की लागत से बने पंचायत घर का विधिवत लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने इसी पंचायत में तीन लाख 90 हजार की लागत से बने महिला मंडल भवन का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी देहरा डा. स्वाति गुप्ता, थाना प्रभारी खुंडियां प्यार चंद, भाजपा नेता मान चंद राणा, प्रवीण राणा, कुशल सिंह ठाकुर, जेपी चौधरी, विजय, धनीराम, प्रकाश चंद, अजय आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर विधायक रमेश धवाला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ कर रही है मोदी सरकार ने जो ऐतिहासिक फैसले देश की जनता के हित में लिए हैं वे कांग्रेसी पिछले कई सालों से शासन करने के बावजूद नहीं कर पाई है जिसके लिए सरकार बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि आज ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र और बलिहार क्षेत्रों का समान विकास हो रहा है। हर पंचायत में विकास कार्य हो रहे हैं और लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा सड़क और पेयजल यह बुनियादी सुविधाएं हर व्यक्ति को मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों को और ज्यादा सुदृढ़ किया जाएगा और गांव के किसानों, मजदूरों, महिलाओं युवाओं को उनके घर द्वार पर रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराए जाने के लिए सरकार प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App