बट्ट आईटीआई में 75 को मिली नौकरी

By: स्टाफ  रिपोर्टर। बनीखेत Sep 19th, 2020 9:40 am

 बनीखेत-बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में शुक्त्रवार को कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से नामी कंपनी सुजूकी मोर्ट्स गुजरात प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। कैंपस इंटरव्यू में कुल 103 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इनमें 75 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। चयनित प्रशिक्षु जल्द ही कंपनी में शामिल होंगे। कैंपस इंटरव्यू में फीटर, डीजल मेकेनिक, वेल्डर, पेंटर जरनल, मशीनिस्ट, टर्नर, मोटर मेकेनिक, इलेक्ट्रशियन, ट्रैक्टर मेकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेंसिग आपरेटर व ऑटोमोबाइल व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए युवाओं ने भाग लिया।

बट्ट आईटीआई के प्रधानाचार्य परवेज अली बट्ट ने बताया कि चयनित प्रशिक्षुओं को हंसालपुर प्लाट गुजरात के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 17500 रुपए मानेदय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू के दौरान भारत व हिमाचल सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों की पालना की गई। साक्षात्कार से पहले जहां अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। वहीं, शारीरिक दूरी के नियम की पालना सुनिश्चित करने के साथ ही मास्क की अनिवार्यता का भी पालन किया गया। उन्होंने चयनित प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी आईटीआई कैंपस मे नामी कंपनियों द्वारा इस तरह के साक्षात्कार आयोजित किए जाते रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App