बीबीएन में कोरोना से 39 संक्रमित

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन Sep 12th, 2020 10:56 am

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है, शुक्रवार को एक साथ 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन संक्रमितों में छह वर्ष के मासूम सहित 12 महिलाएं व 27 पुरुष शामिल है। इन सभी संक्रमितों के विगत नौ सितंबर को कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम आई जिसमें इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमितों में नालागढ़ के भाजपा नेता , पुलिस कर्मी, उद्योग कर्मी व डायरेक्ट कांटैक्ट शामिल है। प्रशासन ने सभी संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है जबकि कुछ मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा संक्रमितों की कांटैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू करते हुए उनके कार्यस्थल, घर को एहतियातन सेनेटाइज कर दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में शुक्रवार को कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, जो कि जिला में संक्रमित पाए गए लोगों का 52 फीसदी है।

संक्रमितों में सबसे ज्यादा तादाद डायरेक्ट कांटैक्ट व इली पेशेंट की है। सीआरआई कसौली में हुई जांच में मानपुरा के 68 वर्षीय बुजुर्ग , नालागढ़ के सेरी निवासी 75 वर्षीय, खेड़ा निवासी 52 वर्षीय महिला, बद्दी के अमरावती निवासी 32 बर्षीय पुरुष,  बद्दी के वार्ड नंबर-एक निवासी 31 वर्षीय पुरुष, नालागढ़ के बीड़ प्लासी स्थित कंपनी की कालोनी में रह रहे 49 वर्षीय पुरुष, बद्दी निवासी 31 वर्षीय महिला, नालागढ़ के वार्ड-नंबर छह निवासी 44 वर्षीय, सीएचसी नालागढ़ में 37 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। न्यू नालागढ़ निवासी  भाजपा नेता का पुरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है, 48 वर्षीय भाजपा नेता, उनकी पत्नी व बेटे की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा नालागढ़ के सैणीमाजरा निवासी 36 वर्षीय पुरुष, खेड़ा निवासी 45 वर्षीय पुरुष, सैणीमाजरा निवासी 55 बर्षीय महिला,नालागढ़ के चुहूवाल निवासी 40 वर्षीय पुरुष सहित पुलिस चौकी दभोटा में चोरी का एक आरोपी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बद्दी साई रोड निवासी 36 वर्षीय पुरुष,बद्दी के मलकुमाजरा निवासी 23 वर्षीय युवक, नालागढ़ के पंजैहरा निवासी 26 बर्षीय महिला, नालागढ़ की फौजी कालोनी निवासी 45 वर्षीय पुरूष, नालागढ़ के वार्ड नंबर 9 निवासी 33 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय महिला, छह वर्षीय मासूम बच्चा, 42 बर्षीय दो महिलाएं सभी निवासी वार्ड नंबर-नौ, बद्दी के बसंती बाग निवासी 35 वर्षीय महिला, बरोटीवाला के झाड़माजरी निवासी 45 वर्षीय पुरुष, बद्दी के फेज-तीन निवासी 25 वर्षीय युवक, बद्दी के वार्ड एक निवासी 22 वर्षीय युवक, नालागढ़ की फ्रेंड्स कालोनी निवासी 36 वर्षीय, बरोटीवाला निवासी झाड़माजरी 40 वर्षीय पुरुष, बद्दी के प्लांखवाला निवासी 22 वर्षीय युवक,  बद्दी के लोदीमाजरा निवासी 28 वर्षीय युवक, बद्दी के लोदीमाजरा निवासी 38 वर्षीय पुरूष, बददी पुलिस स्टेशन का एक पुलिस कर्मी, बद्दी के हरीपुर संडोली निवासी 60 वर्षीय पुरूष सहित बद्दी के अमरावती निवासी 39 वर्षीय पुरुष व 35 वर्षीय महिला कोरोना की चपेट में आ गए है।

सभी संक्रमितों को कोविड सेंटर किया शिप्फ्ट

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफट कर दिया गया है जबकि कुछेक को होम आईसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि सर्दी, जु ाम व बुखार को हल्के में  न लें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App