भरमौर में 28 बेटियों को एफडी

By: कार्यालय संवाददाता-भरमौर Sep 24th, 2020 12:25 am

खंड स्तरीय पोषण अभियान पर किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन

भरमौर-उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित हेलीपैड पर एक दिवसीय खंड स्तरीय पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविर के आयोजन किया गया। शिविर में विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विधायक ने पोषण माह अभियान के तहत इस वर्ष जनवरी माह से मई तक की नवजात बच्चियों को 103 बेबी किट्स प्रदान की और बेटी है अनमोल योजना के तहत 28 बेटियों को एफडी भी प्रदान की। विधायक कपूर ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को हैंड सेनेटाइजर भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि भरमौर मुख्यालय में 74 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भरमौर और पांगी में एकलव्य आवासीय मॉडल स्कूल शुरू किए गए हैं।

इन विद्यालयों से दूरगामी बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे।  उन्होंने नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार आएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कहा देश की तरक्की का पैरामीटर जन्म व मृत्यु दर पर निर्भर करता है। इस कार्यक्रम की सफलता में जन-जन का सहयोग नितांत आवश्यक है। बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर सुभाष चंद ने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रामचंद ने कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सत्य प्रसाद, पूर्व मंडलाध्यक्ष चमन लाल शर्मा, राकेश जरयाल, पंचायत समिति अध्यक्ष नीलम ठाकुर, आशा रानी कपूर के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App