भविष्य के अध्यापक टेट में ही फेल, 43291 में सिर्फ 12786 उम्मीदवार पास, 26.27 प्रतिशत रहा रिजल्ट

By: नगर संवाददाता - धर्मशाला Sep 30th, 2020 12:06 am

भविष्य के अध्यापक हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित टेट परीक्षाओं में फेल हो गए हैं। बता दें कि राज्य भर में आठ विषयों की टेट परीक्षा में कुल 43 हज़ार 291 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें मात्र 12786 ही पास हो पाए हैं। अगर टेट परीक्षाओं के परसेंटेज की बात की जाए तो रिजल्ट मात्र 26.27 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। नॉन मेडिकल का रिजल्ट तो तो सभी आठ विषयों में से सबसे कम 8.95 प्रतिशत परिणाम दिया है। वहीं, उर्दू में कुल दो ही छात्र प्रदेश भर से पास हो पाए हैं। ऐसे में भविष्य के अध्यापकों पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं।

 गौर हो कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठ विषयों टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल, जेबीटी, एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा जून-2020 की परीक्षा का आयोजन 25 से 28 अगस्त तक किया गया था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। उधर, टीजीटी आर्ट्स विषय के एक अभ्यर्थी का परिणाम आरएलडी रखा गया है, जबकि जेबीटी विषय का एक अभ्यर्थी का नकल से संबंधित मामला पाए जाने पर यूएमसी रखा जा रहा है। उधर, बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टेट का परीक्षा परिणाम पूर्व में भी जारी अस्थायी उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसा रहा आठ विषयों का परिणाम

टेट आर्ट्स में 18915 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 16636 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए। 7074 परीक्षार्थी पास हुए तथा पास प्रतिशतता 42.52 रही। वहीं नॉन मेडिकल में 6631 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था। 5898 परीक्षार्थी अपीयर हुए, जिनमें से 528 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता मात्र 8.95 फीसदी रही। मेडिकल में 6065 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 5451 परीक्षार्थी अपीयर हुए, जिसमें से 1190 परीक्षार्थी पास हुए। पास प्रतिशतता 21.83 रही। जेबीटी में 8655 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 7715 परीक्षार्थी अपीयर हुए।

 1566 परीक्षार्थी पास हुए, जबकि पास प्रतिशतता 20.3 रही। एलटी में 5497 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 4987 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 1857 परीक्षार्थी पास तो पास प्रतिशतता 37.24 रही। शास्त्री टेट में 2747 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया जिसमें से 2463 परीक्षार्थी अपीयर हुए। 526 परीक्षार्थी पास तो पास प्रतिशतता 21.36 रही। पंजाबी में 178 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 128 परीक्षा के लिए अपीयर हुए। 43 परीक्षार्थी पास हुए, जिससे पास प्रतिशतता 33.59 रही। उर्दू में 28 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 13 परीक्षार्थी अपीयर हुए, लेकिन इसमें मात्र दो परीक्षार्थी पास हुए जबकि पास प्रतिशतता 15.38 रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App