बिजली-पानी के लिए निकाली रोष रैली

By: कार्यालय संवाददाता-नूरपुर Sep 29th, 2020 8:10 am

नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बोला हल्ला,  जल शक्ति विभाग आफिस में फोड़े मटके

नूरपुर-ब्लॉक कांग्रेस नूरपुर ने ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिंटू और युकां प्रदेश सचिव अंबर महाजन की अध्यक्षता में नूरपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं, बिजली व पानी की दयनीय स्थिति पर सिविल अस्पताल नूरपुर परिसर से  लेकर संयुक्त कार्यालय भवन परिसर तक एक रोष रैली निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर रोष प्रदर्शन किया गया और उसके बाद रैली जलशक्ति विभाग के कार्यालय परिसर पहुंची, वहां खाली घड़े फोड़े गए। उसके बाद विद्युत मंडल नूरपुर कार्यालय में बिजली की दयनीय स्थिति पर ज्ञापन सौंपा गया। बाद में रैली बाजार से होते हुए संयुक्त कार्यालय भवन के परिसर तक पहुंची तथा  स्वास्थ्य, बिजली व पानी की दयनीय हालत पर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू और युकां प्रदेश सचिव अंबर महाजन ने कहा कि नूरपुर में स्वास्थ्य  तथा मूलभूत सुविधाओं की हालत बहुत दयनीय हो चुकी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नूरपुर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों व स्टाफ  की कमी होने के कारण क्षेत्र की आम जनता इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि नूरपुर अस्पताल में न तो स्त्री रोग विशेषज्ञ है, न ही रेडियोलॉजिस्ट जिसकी अस्पताल में मरीजों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ तथा आंखों के रोग विशेषज्ञ भी अरसे से रिक्त है, जिससे आमजन को असुविधाएं हो रही है। अस्पताल में बिजली जाने की स्थिति में जनरेटर होने के बावजूद अंधेरा पसर जाता है और सभी काम ठप हो जाते हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में बिजली तथा पानी की सप्लाई की व्यवस्था भी काफी अरसे से दयनीय है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली के हालात तो इतने दयनीय हो चुके है कि बिजली के कट लगना अब लोगों के लिए आम हो चुका है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बलदेव पप्पी सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App