ब्वाय स्कूल के भवन का काम जोरों पर

By: नगर संवाददाता। ऊना Sep 23rd, 2020 12:10 am

ऊना-ऊना शहर के केंद्र में स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन निर्माण कार्य की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। पाठशाला के नए भवन के निर्माण के लिए नगर परिषद, ऊना के निवासियों ने छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का आभार जताया है।

इसके लिए सतपाल सिंह सत्ती का धन्यवाद करते हुए वार्ड नंबर-8 की पार्षद पुष्पा देवी सहित महिला मोर्चा सदस्य सुषमा देवी, आरती देवी, कमला देवी, तृप्ता देवी, उर्मिला चौधरी, प्रेमलता ने पुलवाला बाजार में तीन लाख रुपए लागत से किए गए पार्क के मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्य और वार्ड नंबर-7 से कतना मोहल्ला तक नाले के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए भी आभार जताया है। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि क्षेत्र का चहूंमुखी विकास सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस पाठशाला का भवन काफी पुराना तथा जर्जर हो चुका था। इस भवन का गिरा दिया गया है और जमीन समतल की जा रही है। अब विद्यार्थियों को शीघ्र ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन उपलब्ध करवाया जाएगा जिस पर लगभग 5 करोड़ 39 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय को शीघ्र ही बहुमंजिला मिनी सचिवालय की सौगात भी मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App