चंडीगढ़ में 240 कोरोना पॉजिटिव, शहर में संक्रमण से तीन लोगों की गई जान, 273 मरीज स्‍वस्थ

By: निजी संवाददाता— चंडीगढ़ Sep 22nd, 2020 12:15 am

चंडीगढ़-चंडीगढ़ शहर में सोमवार को जहां तीन लोग कोरोना की जंग हार गए, वहीं पर 240 नए मामले आए हैं, जबकि 273 मरीज ठीक होने के बाद घर वापस लौट गए हैं। इनमें सेक्टर-49 से सबसे ज्यादा 11, मनीमाजरा सेक्टर-27 व सेक्टर-19 से दस-दस नए मामले आए हैं। मृतकों में 36 वर्षीय पल्सौरा निवासी, सेक्टर-24 निवासी 68 वर्षीय व सेक्टर-15 निवासी एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है।

इस प्रकार शहर में अब तक दस हजार से ऊपर आंकड़ा पहुंच चुका है व 123 लोग जान गंवा चुके हैं। उधर अगर अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो शहर की एक प्रतिशत आबादी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुकी है। जनसंख्या के मुताबिक, शहर में इस समय दस लाख लोगों की आबादी है। दस लाख लोगों में से एक प्रतिशत यानी इस समय दस हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। शहर में अब तक 10082 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। राष्ट्रीय औसत की अगर बात करें तो पूरे देश में दस लाख लोगों पर चार हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चंडीगढ़ में दस लाख लोगों पर आ रहे संक्रमित मामले राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

इसी तरह राष्ट्रीय औसत के अनुसार 10 लाख लोगों पर 71 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है, जबकि शहर में अब तक 10 लाख लोगों पर 120 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय औसत से अधिक कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की मौत होने के कारण स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है।

मोहाली में 150 कोरोना मरीज, दो की मौत

मोहाली। मोहाली में सोमवार को 150 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। वहीं जिला में 141 लोगों ने कोरोना को मात दी, वहीं कोरोना संक्रमण से दो की मौत हो गई। सिविल सर्जन मोहाली डा. मनजीत सिंह ने बताया कि नए मरीजों में मोहाली शहर से 41, खरड़ एरिया से 11, घडूंआ से 26, डकोली से 50, डेरा बस्सी से 11, बनूड़ से 1, बुथगढ़ से तीन और कुराली से सात लोग पॉजीटिव आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 8512 तक पहुंच गई है। इनमें सक्रिय मामले  2642 और रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 5708 है, वहीं 163 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App