चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को डायमंड रेटिंग, इस रैंकिंग में शामिल होने से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब की पहली संस्था बनी

By: एजेंसियां - चंडीगढ़ Sep 19th, 2020 12:05 am

विश्व रैंकिंग जारी करने वाली संस्था यूएस के अधीन भारत के उच्च शैक्षणिक संस्थानों को रेटिंग जारी करने वाली यूएस आई-गेज संस्था ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडू़आ को उच्च श्रेणी की डायमंड रेटिंग प्रदान की है। इस रैंकिंग में शामिल होने से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब की पहली संस्था बन गई है, जो यूनिवर्सिटी के ‘उच्च अकादमिक स्तर’ को प्रदर्शित करती है।  पत्रकारों को बातचीत के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने यह जानकारी दी, जिस दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. सतवीर सिंह सहगल भी मौजूद रहे।

स. संधू ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूएस आई-गेज़ डायमंड रेटिंग प्राप्त करने वाली पंजाब की पहली व एकमात्र यूनिवर्सिटी बन गई है, वहीं इनोवेशन में डायमंड हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। हम यूएस आई-गेज द्वारा डायमंड रेटिंग प्राप्त करने वाले देश के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में से एक हैं, जो हम सभी के लिए गौरवपूर्ण विषय है। संधू ने कहा कि यह रेटिंग सात प्राथमिक मानदंडों टीचिंग एंड लर्निंग, फैकल्टी क्वालिटी, एंप्लॉयबिलिटी, स्टूडेंट डाइवर्सिटी, सुविधाओं, सोशल रिस्पांसिबिलिटी, अक्रेडिटेशन तथा पांच सेकेंडरी मानदंडों आर्ट एंड कल्चर, फैकल्टी डाइवर्सिटी, एन्थ्रप्रंयोरशिप, रिसर्च और इनोवेशन के मूल्यांकन के आधार पर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App