चिंतपूर्णी में नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ां बनी जान की दुश्मन, जाम से जनता बेहाल, उठा कर की आगे

By: स्टाफ रिपोर्टर — चिंतपूर्णी Sep 25th, 2020 1:08 pm

चिंतपूर्णी। ये तस्वीरें चिंतपूर्णी में ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। ये तस्वीरें चिंतपूर्णी के पुराना बस स्टैंड की हैं, जहां पर तीन तरफ से गाडिय़ों की आवाजाही होती हैं। यही नहीं, पुराना बस स्टैंड से ही चिंतपूर्णी हॉस्पिटल को जाना पड़ता है। ऐसे में इस सड़क पर गाडिय़ों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है, परंतु कुछ गाड़ी चालक पुराना बस पर गाड़ी लगा कर चले जाते हैं और जाम लग जाता है। इससे हालात बेहद गंभीर हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को भी घटी, जब पंजाब के श्रद्धालु ने अपनी गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी की और मंदिर चला गया, जिसके कारण पुराना बस स्टैंड पर देखते ही देखते गाडिय़ों के पहिए थम गए। इसी बीच कुछ चालकों ने उक्त गाड़ी को उठा कर उस जगह से खिसकाना शुरू कर दिया, जिस के बाद गाडिय़ों की आवाजाही शुरू हो पाई। थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने कहा कि गाड़ी का चालान किया जाएगा।

 

पद्धर में भांग और अफीम की सफाई को छिड़ी मुहिम, लोगों में दिख रहा जोश
पद्धर। मंडी जिला में उपमंडल मुख्यालय पद्धर में आजकल भांग व अफीम उखाड़ो अभियान चल रहा है। अभियान की शुरुआत उपमंडलधिकारी पद्धर शिव मोहन सैणी ने पद्धर से 21 सितंबर को की थी। यह अभियान पांच अक्तूबर तक पद्धर उपमंडल की सभी पंचायतों पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पंचायत चुक्कू के चड़ेंझ में भी सेक्टर अधिकारी ज्योति प्रकाश की अगवाई में ऐसी खेती को नष्ट किया गया। सेक्टर अधिकारी ज्योति प्रकाश ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भांग तथा अफीम को उखाड़ कर नष्ट करना है। उन्होंने लोगो ंसे कहा कि वे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App