दारचा, पलचान पुल का उद्घाटन टला

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो—मनाली Sep 25th, 2020 12:01 am

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री के निधन से रक्षा मंत्री के सभी कार्यक्रम हुए रद्द

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के चलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। राजनाथ सिंह ने गुरुवार को हिमाचल के दो बड़े पुलों दारचा व पलचान का वर्चुअल लोकार्पण करना था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी रक्षा मंत्री के कार्यक्रम में मनाली से ऑनलाइन जुड़ना था, लेकिन रक्षा मंत्री के सभी कार्यक्रम स्थगित होने से पुलों का वर्चुअल लोकार्पण नहीं हो सका।

लाहुल के दारचा में बीआरओ के मार्गदर्शन में 360 मीटर लंबा पुल बनाया गया है। कड़ाके की ठंड में कड़ी मशक्कत के बाद पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। पलचान में बीआरओ ने वैली ब्रिज का निर्माण किया है। दोनों पुलों के निर्माण से भारतीय सेना को मजबूती मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ही तीन अक्तूबर को अब दोनों पुलों का उद्घाटन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App