एक दिन में 12 लाख से अधिक की जांच, कोरोना की रफ्तार रोकने को और बढ़ाई टेस्टिंग

By: एजेंसियां - नई दिल्ली Sep 21st, 2020 12:07 am

वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में लगातार बढ़ते भयावह फैलाव की रोकथाम के लिए इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 19 सिंतबर को एक दिन में 12 लाख से अधिक कोरोना वायरस नमूनों का रिकार्ड परीक्षण किया गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में 19 सितंबर को कोरोना वायरस के एक दिन में रिकार्ड 12,06,806 नमूनों की जांच की गई और कुल परीक्षण का आंकड़ा 6,36,61,060 पर पहुंच गया।

देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। छह अप्रैल तक जांच की संख्या दस हजार थी। इसके बाद वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही नमूनों की जांच में भी तेजी आई। सात जुलाई को नमूनों की जांच संख्या एक करोड़ को छू गई और इसके बाद तेजी से बढ़ती गई और 17 सितंबर को छह करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इससे पहले देश में तीन सितंबर को आये आंकड़ों में रिकार्ड 11,72,179 नमूनों की जांच की गई थी। यह देश में ही नहीं विश्व में भी एक दिन में सर्वाधिक जांच का रिकार्ड था।

24 घंटे में 94,612 ठीक, 92,605 बीमार

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या अधिक रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 94 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए। इससे पहले शनिवार को कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या रिकार्ड 95,880 रही। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 94,612 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 92,605 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में 1133 मरीजों की मौत हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App