एक दिन में रिकार्ड 87472 ठीक, 24 घंटों में देश में कोरोना के 96424 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Sep 19th, 2020 8:08 am

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गुरुवार को हुई सबसे बड़ी वृद्धि के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान फिर से 96424 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार हो गया, जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकार्ड 87472 लोगों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की संख्या 41 लाख से अधिक हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 96424 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 5214677 हो गया है। इससे पहले गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक 97894 नए मामले सामने आए थे, जबकि उससे पहले दो दिन तक नए मामलों में कमी भी आई थी। इस अवधि में रिकार्ड 87 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 4112551 हो गई है। इस दौरान 1174 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 84372 हो गई है।

मास्क पहनें, शारीरिक दूरी रखें, यही काफी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले लोगों के प्रति आभार जताते हुए उपहार स्वरूप उनसे कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर मास्क पहनने और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की है। श्री मोदी ने कोरोना को लेकर पूरी एहतियात बरतने, अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के अलावा अपनी धरा को स्वस्थ बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।

कोरोना मामले तीन करोड़ के पार

वाशिंगटन। विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.44 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि रोगमुक्त होने वालों के मामले में भारत पूरे विश्व में पहले स्थान पर है। अमरीका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 30071314 लोग संक्रमित हुए हैं और 944887 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात यह है कि विश्व में अब तक 20432852 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं और 41.12 लाख से अधिक कोरोना मुक्त लोगों के साथ भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App