फर्जी गरीब बनने का खेल अब खत्म, लोग दर्ज करवा सकेंगे आपत्तियां

By: विशेष संवाददाता — शिमला Sep 28th, 2020 12:15 am

पंचायती राज विभाग की इस मुहिम का उद्देश्य स्पष्ट है कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले

बीपीएल सूचियां फाइनल होने से पहले अब लोग अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। इसके लिए जनता को एक महीने का समय दिया जाएगा। इस तरह की व्यवस्था पंचायती राज विभाग करेगा, ताकि बीपीएल में फर्जीबाडे़ को रोका जा सके। ग्राम सभा अगर किसी अपात्र व्यक्ति को बीपीएल की सूची में शामिल करती है, तो लोग इसकी शिकायत पंचायती राज विभाग को कर सकते हैं। इसके लिए विभाग लोगों को अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए एक महीने का समय देगा। लोग विभाग को या संबंधित अधिकारियों के पास गुप्त तरीके से अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। उनका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। बीपीएल की सूची को बिल्कुल पारदर्शी बनाने  के लिए इस बार पूरी योजना के साथ काम करने की तैयारी है।

 लोगों द्वारा जो आपत्तियां की जाएंगी, उनको दूर करने के लिए दोबारा- दोबारा से विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा सकेगा। इसी बीच, अगर विभाग को अपात्र व्यक्ति का चयन बीपीएल के लिए किए जाने की शिकायत प्राप्त होती है, तो विभाग एक महीने बाद संबंधित पंचायत को दोबारा से विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर इस मामले को उठाएगी और अपात्र व्यक्ति को सूची से बाहर करने को कहेगी। इससे पहले ग्राम सभा की बैठकों में बीपीएल का चयन तो होता था, लेकिन गांव वाले आपत्ति दर्ज नहीं कर पाते थे। बीपीएल सूची तैयार करते वक्त काम में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभाग लोगों को सम्मिलित करेगा और उनकी मदद से सही बीपीएल की सूची तैयार की जाएगी। विभाग ग्राम सभा की बैठकों की वीडियोग्राफी करवाने की भी योजना तैयार कर चुका है। हर बैठक की वीडियोग्राफी की जाएगी, ताकि बैठक में लिए जाने वाले हर निर्णय का रिकार्ड बना रहे। बीपीएल की सूची में फर्जीबाड़े को लेकर सरकार संजीदा है, जिसने तत्काल कदम उठाने को कहा है। पुरानी बीपीएल सूची में जो धनाढ्य लोग शामिल थे, उनसे रिकवरी की जा रही है और यह मुहिम जारी है। भविष्य में ऐसा न हो, इस पर सख्ती के साथ अमल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App